रेलवे की जमीन पर बना दिया कूड़ा डम्पिंग यार्ड व दो पार्क, पूर्व चेयरमैन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के आनंदनगर नगर पंचायत द्वारा रेलवे की भूमि पर कूड़ा डम्पिंग यार्ड व दो पार्क बनाए जाने की शिकायत पूर्व चेयरमैन ने डीएम से की है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2024, 1:47 PM IST
google-preferred

महराजगंजः आनंदनगर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से उनका कहना है कि रेलवे की भूमि पर कूड़ा  डंपिंग यार्ड व दो पार्क बनाए गए हैं।

इसकी जांच एसडीएम को कराने के निदेश भी दिए गए थे बावजूद इसके आज तक जांच नहीं की गई।

पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा रामनरायन चौरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह एडवोकेट, राजन शुक्ला ने डीएम को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से कहा कि रामजानकी मंदिर की भूमि पर बगैर किसी अनुबंध के कम्यूनिटी हाल का निर्माण करा दिया गया है।

दोनों प्रकरणों पर अनियमितता की जांच व कार्यवाही की मांग की गई। 

Published :