Bihar: मेडिकल-इंजीनियरिंग के छात्रों को पास कराने की गारंटी देने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड़, कई राज्यों में फैला है जाल

डीएन ब्यूरो

बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलाने की गारंटी देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटनाः बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक फैले मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता की गारंटी देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है।

यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर हो सकते हैं ठगी का शिकार,फर्जी विज्ञापन निकाल कर लोगों को लगा रहे चूना

इस गैंग का ऑफिस पटना के बोरिंग रोड पर चल रहा था, हरियाणा पुलिस की मदद से पटना पुलिस ने पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के विंध्याचल अपार्टमेंट में छापेमारी कर इस गैंग के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से सौ से अधिक प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर व मोबाइल सहित कई कागजात भी बराद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ का ट्रेनों पर पड़ा असर, कई के बदले रुट कई हुई रद्द 

पकड़े गए आरोपियों की से पूछताछ की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस गैंग का सरगना अभी पकड़ा नहीं गया है।
 










संबंधित समाचार