Bihar Flood Affect: बिहार में बाढ़ का ट्रेनों पर पड़ा असर, कई के बदले रुट कई हुई रद्द

बिहार में बाढ़ के कारण आम जन के साथ-साथ ट्रेन यातायात पर भारी असर पड़ रहा है। बाढ़ के कारण बिहार से आने वाली और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों की रूट को बदल दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2020, 3:40 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में बाढ़ के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही बिहार की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिया गया है। कई ट्रेनों को रोक भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी में 19 वां रैंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी से हैं इंजीनियर

उत्‍तर बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड वाले रुट पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। समस्तीपुर रूट से जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस सहित चार ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। अब ये ट्रेनें सीतामढ़ी होकर जा रही हैं। बाढ़ के कारण इस रूट की कई ट्रेनों का आंशिक समापन एवं प्रारंभ भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: देखिये इस समय बिहार के तमाम जिलों में बाढ़ के क्या है ताजा हाल

दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के मार्ग से चलेगी। 10 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी।