LIVE: देखिये इस समय बिहार के तमाम जिलों में बाढ़ के क्या है ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया आदि इलाकों में बाढ़ के ताजा हाल को लेकर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर ये खास रिपोर्ट



पटना: कोरोना और बुखार की मार झेल रहे बिहार में बाढ़ की स्थिति हुई और भयावह, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया आदि इलाकों में भारी परेशानी, राज्य में तमाम गांव बाढ़ में डूबे, देखिये कैसे मोतिहारी में प्याज लदा पिकअप बाढ़ के पानी में बहा, मोतिहारी में बाढ़ के पानी में बहे बाइक सवार 2 लोग फिर बाइक छोड़ तैर कर किसी तरह बचाई जान, गोपालगंज में डुमरिया पुल के पास तटबंध टूटने से बड़े इलाके में बाढ़ का पानी भरा, पूर्वी चंपारण को गोपालगंज से जोड़ने वाले डुमरिया पुल बंद, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमलाबलान, लालबकैया, अधवारा, खिरोई, महानंदा, घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर, दरभंगा जिले के लहेरियासराय और समस्तीपुर हाइवे पर पहुंचा बाढ़ का पानी, सुगौली-नरकटियागंज के बीच का रेल ट्रैक पूरी तरह डूबा बाढ़ के पानी से, ट्रेन सेवा निलंबित, नरकटियागंज-मुज़फ्फरपुर रेल खंड पर भी रेल परिचालन ठप, मोतिहारी शहर से सटे कुआरी देवी चौक के पास बाढ़ के पानी से डायवर्जन टूटा, दरभंगा ज़िले के असराहा गाँव में लोग जुगाड़ की नाव के सहारे अस्पताल जाने को मजबूर, भारत नेपाल के संयुक्त बाल्मीकि नगर बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ने से चम्पारण और सारण तटबंध कई स्थानों पर टूटा, कई जगह रिसाव जारी, बिहार के तमाम जिले संकट में










संबंधित समाचार