अंबेडकरनगर: कोचिंग जा रही BSC की छात्रा को अगवा कर तीन दरिदों ने किया गैंगरेप

अंबेडकर नगर में हंसवर थाना क्षेत्र में घर से कोचिंग जा रही एक बीएससी की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 March 2024, 3:42 PM IST
google-preferred

अंबेडकर नगर: हंसवर थाना क्षेत्र में  घर से कोचिंग जा रही एक बीएससी की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह शनिवार को घर से साइकिल से हीरापुर बाजार में कोचिंग पढ़ने जा रही थी।आरोप है रास्ते में पहले से मौजूद फैज, फराज निवासी मुंडेरा ने उसे रोक लिया। फैज व फराज ने जबरदस्ती छात्रा को अपनी बाइक पर बैठा लिया।

इसके बाद आरोपी पीड़िता को गांव से दूर फराज के ट्यूबबेल पर ले गए। इसी दौरान आमिर भी मौके पर पहुंच गया। तीनों आरोपियों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया

मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 24 March 2024, 3:42 PM IST

Advertisement
Advertisement