Greater Noida: समलैंगिक युवकों को लूटने वाले गैंग का खुलासा, तरीका देख पुलिस के उड़े होश

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया या डेटिंग एप्स के माध्यम से अनजान व्यक्तियों पर तुरंत विश्वास न करने की अपील की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समलैंगिक युवकों को लूटने वाले गैंग का खुलासा
समलैंगिक युवकों को लूटने वाले गैंग का खुलासा


ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने ग्रिन्डर एप के माध्यम से दोस्ती कर एक लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इटावा निवासी अर्पित यादव और मैनपुरी के प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।  

कैसे बुलाते थे

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी एक संगठित लूटपाट गिरोह के सदस्य हैं। जो ग्रिन्डर एप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट कर फरार हो जाते थे। उनके खिलाफ नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

यह भी पढ़ें | Greater Noida: भाभी-देवर के अवैध संबंध ने ली बीवी समेत 3 की जान, पढ़िए रौंगटे खड़े करने वाली खबर

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आरोपियों ने एक युवक के साथ एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित युवक ने नॉलेज पार्क कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने ग्रिन्डर एप के माध्यम से कुछ युवकों से संपर्क किया था। जिनके बाद उसे सुनसान जगह बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।  

कैसे दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें | Greater Noida: कन्या पूजन में गई बच्ची बालकनी से गिरी, नवरात्रि में मासूम की मौत

लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इस एप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे। इसके बाद उन्हें सुनसान स्थानों पर बुलाकर उनकी फोटो और वीडियो बना लेते थे। फिर उन्हें डरा-धमकाकर ब्लैकमेल कर नकदी, आभूषण जैसी कीमती चीजें लूट लेते थे।  

रोमांटिक बातें करके बनाते थे शिकार

आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न शहरों में जाकर एप के जरिए पंजीकृत लोगों से दोस्ती करते थे। रोमांटिक बातें करके उनके साथ संबंध बनाते थे और फिर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। 










संबंधित समाचार