मैनपुरी में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, जानिये पूरा काला कारनामा

मैनपुरी पुलिस और एसओजी टीम ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 7:10 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किशनी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने शुक3वार को एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोपियों के पास से तीन फर्जी शस्त्र लाइसेंस और उनसे जुड़े असलाह भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा गिरोह के पास से मजिस्ट्रेट की फर्जी स्टाम्प मोहर भी मिली है, जिससे यह साफ हो गया कि यह गिरोह सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी में भी शामिल था।

फर्जी लाइसेंस पर नौकरी

गिरोह के सदस्य फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर सिक्योरिटी सेक्टर में नौकरी करने वालों को यह लाइसेंस देते थे। इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों के लिए भी फर्जी लाइसेंस बनवाकर उन्हें नौकरियों पर भी लगा दिया था।

इस प्रक्रिया के बदले में ये आरोपी बड़ी रकम वसूलते थे। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े और कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिनसे यह साबित होता है कि इन लोगों का नेटवर्क काफी बड़ा था।

जांच जारी 

पुलिस के अनुसार जिन शस्त्रों को बरामद किया गया है, वे फैक्ट्री मेड बताए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये शस्त्र फैक्ट्री मेड कहां से आए थे और इनके स्रोत क्या थे।

पुलिस यह भी मान रही है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।मैनपुरी पुलिस अब इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है, ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।