Fatehpur News: स्वास्थ्य शिविर के साथ लगी शिक्षा की पाठशाला तो जानिये क्या हुआ

फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ शिक्षा की पाठशाला लगी तो बड़ा असर देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 March 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खखरेरू नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़रापर (गुलरिहापर) विजयीपुर फतेहपुर में समर्पण फाउंडेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर में निशुल्क शुगर, बी.पी, बल्डग्रुप, स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। लगभग 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण डॉ जयप्रकाश सिंह एम बी बी एस, डॉ उदयपाल गुप्ता, डॉ अनुराग गुप्ता द्वारा किया गया। मौसम से बचाव की जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर कृष्णा नगर सोथरापुर में शिक्षा के सहयोगी उदयवीर सिंह द्वारा राकेश रैदास के दरवाजे पर निःशुल्क शिक्षा की पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को परीक्षा में सफलता पर चर्चा एवं मार्गदर्शन दिया गया।

फाउंडेशन की अध्यक्ष रेशमा सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विकास व गरीबों को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए यह फाउंडेशन आगे और भी बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है अभी तो केवल दो तीन जिलों में कार्य कर रहा है बहुत जल्द पूरे प्रदेश में फाउंडेशन द्वारा गरीब असहाय और कमजोर लोगों की मदद की जाएगी |

इस मौके पर समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष रेशमा सिंह, संस्थापक अजय सिंह चंद्रौल, अमर सिंह, विवेक सिंह, अनुराग सिंह पटेल, मिथलेश कुमार, सीताराम सहित बहुत से ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Published :