Fraud in Mathura: मथुरा में महंत से धोखाधड़ी, महिला ने इस तरह हड़पे 88 लाख रुपये

मथुरा के रंगजी मंदिर के महंत से महिला ने 88 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2024, 1:26 PM IST
google-preferred

मथुरा: वृंदावन के राधामाधव दिव्यदेश नया रंगजी मंदिर के महंत स्वामी अनंताचार्य के साथ उनके ट्रस्ट से जुड़ी महिला द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में महंत ने वृंदावन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

स्वामी अनंताचार्य ने बताया कि गुजरात की रहने वालीं दमयंती बेन पटेल पत्नी चंपकभाई को कृष्ण भक्ति प्रचार संघ का कर्ताधर्ता बनाया गया था। संघ के संबंध में सभी निर्णय उनके द्वारा ही लिए जाते रहे।

यह भी पढें: यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, मथुरा से सामने आई ये खौफनाक वारदात 

इस दौरान लगभग 88 लाख रुपये इमरजेंसी फंड के रूप में उनके और दमयंती के नाम एफडी के रूप में जमा किए गए, जिसे उन्हें सूचित किए बिना ही दमयंती बेन द्वारा निकाल लिया गया।

यह भी पढें: गुजरात सरकार पहुंची SC,जानिए पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब उन्होंने इन रुपयों को संघ के खाते में ट्रांसफर करने को कहा तो दमयंती बेन ने नया रंगजी मंदिर आकर बात करने को कहा, लेकिन न ही उनके द्वारा खाते में रकम ट्रांसफर की गई और न ही वे वृंदावन आईं।

कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि महंत की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।