

फतेहपुर में धोखाधड़ी और ठगी से जुड़ी खबर सामने आई है। जालसाज सीधे साधे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में जालसाजों ने एक युवक को झांसे में लेकर 47,500 रुपये ठग लिए। हालांकि, पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से पूरी रकम वापस मिल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आवास विकास कॉलोनी निवासी सूर्या सिंह की बहन की आंखों में समस्या थी। इसी दौरान उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को पतंजलि सेवा ट्रस्ट का प्रतिनिधि बताया और इलाज का झांसा देकर ऑनलाइन भुगतान करा लिया। सूर्या सिंह ने 47,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद न तो कोई दवा पहुंची और न ही फोन नंबर पर संपर्क हो सका।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने 11 दिसंबर 2023 को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के अनुसार, पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और साइबर सेल की सक्रियता से पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस करा दी गई।
पुलिस ने आमजन से अजनबी कॉल्स से सावधान रहने, किसी को भी ओटीपी न बताने और ऑनलाइन लेनदेन में सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: