यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक-बस में भीषण टक्कर.. 4 लोगों की मौत, 11 घायल

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक यात्रियों से भरी बस की ट्रक से आमने सामने भयंकर टक्कर हो गई जिसमें 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 11 लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अलीगढ़: थाना टप्पल क्षेत्र के गौरोला में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दिल्ली से आगरा जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गयी।  इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: पटना: तेज रफ्तार बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 20 घायल 

 

मिली जानकारी के मुताबिक एत टूरिस्ट बस दिल्ली से आगरा के लिए जा रही थी, लेकिन थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाये तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ट्रक से भिड़ गयी। जिसमें आलोक पांडेय पुत्र दिनेश चंद पांडेय औरैया, आदित्य गोयल पुत्र सतीश गोयल कानपुर, अवधेश कुमार शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला हमीरपुर व एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, तीन घायल 

घायलों में अरविंद पुत्र ब्रजेश अग्निहोत्री निवासी कल्यापुर,  कानपुर, विवेक कटियार पुत्र स्व. मुकेश कुमार कटियार निवासी बस स्टाफ आजाद नगर बिल्होर, आशुतोष कुमार सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी अतरौली कलां, पो. भुरकुराचुनार, मिर्जापुर, उपदेश गुप्ता पुत्र रामेश चंद्र गुप्ता, कव्वा खेड़ा, उन्नाव, अजय कुमार पुत्र राधे श्याम निवासी गवडाहा, चौबेपुर, कानपुर नगर, सुरेंद्र सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी नदौता, आगरा, विकास पुत्र उमाशंकर, शिवरामपुर, कानपुर नगर, प्रदीप पुत्र राजस्वरूप निवासी दतावली, मरसैना, फीरोजाबाद, प्रियांशु पुत्र सिद्धीनाथ दुबे निवासी बर्रा, कानपुर, आशीष पांडेय पुत्र दिनेश चंद पांडेय निवासी जवाहर नगर, विधूना, औरैया, एक अज्ञात लोग शामिल हैं।
 










संबंधित समाचार