TMC के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम हुए गिरफ्तार, AISF नेता की हत्या का आरोप
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पिछले साल पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पिछले साल पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जून में ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के नेता मोहिउद्दीन मुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: टीएमसी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: नोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस घटना से संबंधित प्राथमिकी में इस्लाम को नामजद किया गया था।
उसने कहा कि इस्लाम के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली, सरकारी संपत्ति को नुकसान आदि के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें: स्वर्ण व्यवसाई की डिग्गी तोड़ लाखो के जेवरात लेकर फरार हुए उचक्के
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: टक्कर मारकर एएसआई की हत्या, व्यक्ति गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस्लाम को वरिष्ठ नेता अब्दुर रज्जाक मुल्ला पर हमले के सिलसिले में 2013 में भी गिरफ्तार किया गया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि इस्लाम को लोकसभा चुनाव से पहले एक योजना के तहत गिरफ्तार किया गया है।