समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के जहानाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन
पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन


फतेहपुर: समाजवादी पार्टी के जहानाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का लंबी बीमारी के चलते उनका निधन कानपुर में हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मदन गोपाल वर्मा की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से पार्टी के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी गहरा आघात पहुंचा है। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह कानपुर से उनके पैतृक गांव बाकियापुर से जहानाबाद लाई जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मदन गोपाल वर्मा का राजनीतिक जीवन और सामाजिक योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए और समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक माने जाते थे। उनके कार्यकाल में विकास कार्यों और जनसंपर्क में उनकी विशेष भूमिका रही है। 

उनकी मृत्यु पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी प्रमुख ने कहा, "मदन गोपाल वर्मा जी का निधन हमारे लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने हमेशा जनता के हित में काम किया और उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कहा कि मदन गोपाल वर्मा का समाज के प्रति योगदान अतुलनीय है और उनके विचार और आदर्श हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। वर्मा के निधन से उनके परिवार, मित्र और समर्थक भी गहरे दुख में हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उनके योगदान और समाज सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।










संबंधित समाचार