पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने खाली किया सरकारी आवास: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बंपर असर

“यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह नहीं छोड़ पा रहे हैं सरकारी बंगले का मोह!” शीर्षक वाली खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रकाशित होने के अगले ही दिन राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डीजीपी वाला सरकारी बंगला खाली कर दिया। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2020, 1:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद एक महीने से अधिक तक सरकारी आवासीय सुविधा का लाभ लेते हुए डीजीपी का अधिकृत बंगले 1, तिलक मार्ग को ओपी सिंह ने खाली नहीं किया था। 

डाइनामाइट न्यूज पर 2 मार्च को इस बारे में यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह नहीं छोड़ पा रहे हैं सरकारी बंगले का मोह! खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद 24 घंटे में ही पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने सरकारी आवास खाली कर दिया। 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर मंडराए संकट के बादल

जब हमारे संवाददाता ने इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव से सवाल किया था तो उन्होंने इस पर हैरानी जतायी थी कि एक महीने बाद भी सरकारी आवास खाली क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि वे इस पर बात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव के हस्तक्षेप के बाद बंगला खाली हुआ है। अब इसमें नये डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का ही ठिकाना होगा।

Published :