आज की सबसे बड़ी खबर: आख़िरकार बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को ED ने किया लखनऊ से गिरफ़्तार

दिन भर ईडी की छापेमारी के बाद बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को शाम को गिरफ्तार कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

लखनऊ: प्रर्वतन निदेशालय की टीम ने सोमवार सुबह से ही बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे और बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद सोमवार शाम को बड़ा एक्शन लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोमवार को तिवारी की गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई स्थित संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। सूत्रों ने पुष्टि की है कि ईडी ने चार्जशीट को अंतिम रूप दे दिया है, जिसे जल्द ही अदालत में दाखिल किया जाएगा।

जांच से पता चला है कि तिवारी और अन्य के नेतृत्व वाली गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 1,129.44 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया। कथित तौर पर इस धन को फर्जी कंपनियों में डायवर्ट किया गया, जिससे बैंकों को 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

नवंबर 2023 में, ईडी ने तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, जिसमें गोरखपुर, महाराजगंज और लखनऊ में कृषि भूमि, आवासीय भूखंड और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं। सीबीआई द्वारा बैंक की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू हुई।

 

Published : 
  • 7 April 2025, 8:01 PM IST

Advertisement
Advertisement