रायबरेली के जिला अस्पताल में ये क्या हुआ? इस हाल में विदेशी श्रद्धालु

महाकुंभ से स्नान करके लौटा एक विदेशी श्रद्धालु रायबरेली जिला अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिला था। जिसे एडमिट करके उसका इलाज किया जा रहा है

Updated : 22 February 2025, 7:09 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली जिला अस्पताल में एक विदेशी श्रद्धालु बेहोशी की हालत में मिला है। आसपास मौजूद लोगों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चिकित्सकों के मुताबिक युवक ऑस्ट्रेलिया मूल का है और कुम्भ से आना बता रहा है।

माना जा रहा है कि विदेशी भारत में सनातन धर्म से प्रभावित है और यहाँ किसी संत के साथ अरविन्दम गिरी के नाम से रह रहा है। युवक को भर्ती कराने वाले युवक के मुताबिक विदेशी डॉक्टर जे के लाल की ओपीडी के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा था। गेरूआ वस्त्र पहने होने के कारण वह संत लग रहा था इसलिए उसको इमरजेंसी में भर्ती करा दिया।

वहीं इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर रौशन पटेल ने बताया कि प्रथम दृश्य: विदेशी ज़्यादा नशे की हालत में लग रहा है। फिलहाल उसके वाइटल स्टेबल हैं और खतरे से बाहर है।

उधर सीओ सदर ने फ़ोन पर हुई वार्ता के दौरान बताया कि विदेशी युवक के बारे में पूरी जानकारी जुटा कर उसे सुरक्षित उसके ठिकाने पर पहुँचाया जायेगा। फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि युवक जिला अस्पताल कैसे पहुंचा और कुम्भ से किसके साथ आया था। 

युवक को हॉस्पिटल लेकर आये अतुल कुमार वैश्य ने बताया कि डॉक्टर जेके लाल विदेशी लग रहे युवक को उन्होंने जेके लाल के यहाँ देखा जोकि अचेत अवस्था मे था। उसे लेकर वह इमरजेंसी में आये और एडमिट कराया। 

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर रौशन पटेल ने बताया कि विदेशी मूल अरविंदम गिरी नाम का एक युवक यहाँ लाया गया है। फिलहाल इसकी हालत सिथर है। यह कुम्भ से होकर यहाँ आया है।

Published : 
  • 22 February 2025, 7:09 PM IST