Amethi: घर के कागज के लिए गांव के आदमी का जबरदस्ती बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जालसाजी और अपहरण की घटना में तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उस पर कार्यवाही की जा रही है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस


अमेठी: जालसाजी और अपहरण के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के थाना पीपरपुर के निर्देश पर आज आरोपियों को पकड़ लिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन पर कार्यवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, एक के बाद एक लगातार करता रहा वार

बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को आरोपी रिंकू सिंह उर्फ अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 त्रिसुण्डी थाना पीपरपुर द्वारा वादिनी श्रीमती अर्चना सोनी पत्नी राज कुमार सोनी ग्राम रायपुर रामगंज थाना पीपरपुर जनपद अमेठी के पति राजकुमार सोनी पुत्र स्व0 गुरू प्रसाद सोनी नि0 ग्राम रायपुर रामगंज थाना पीपरपुर जनपद अमेठी का जालसाजी और जबरन घर लिखवाने के लिए आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रिंकू सिंह उर्फ अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह नि0 त्रिसुण्डी थाना पीपरपुर को धर दबोचा। इन पर मु0अ0सं0 321/19 धारा 364, 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया गया।










संबंधित समाचार