

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के हालिया एपिसोड में नीरज सक्सेना नाम के एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर आए। उन्होंने गेम को बीच में ही छोड़ दिया। इस फैसले से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के 16वें सीजन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीजन (Season) के हालिया एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ, जिसने पूरे शो के इतिहास (History) में एक नया अध्याय जोड़ दिया। ऐसा पिछले 24 सालों में कभी नहीं हुआ था। शो के एक एपिसोड में, एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे, जिन्होंने अच्छा खासा ज्ञान होते हुए भी शो को बीच में छोड़ दिया।
अपील सुनकर चौंके अमिताभ
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर डॉ. नीरज सक्सेना (Dr. Neeraj Saxena) बैठे थे। वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. A.P.J. Abdul Kalam) के साथ बतौर वैज्ञानिक काम कर चुके हैं। उन्होंने अमिताभ से गेम शो को बीच में ही छोड़ने का निवेदन किया, ताकि बाकी कंटेस्टेंट्स को भी खेलने का मौका मिल सके। कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस भी हक्की-बक्की रह गई।
नीरज सक्सेना का शानदार प्रदर्शन
डॉ. नीरज सक्सेना (Dr. Neeraj Saxena) ने अपने ज्ञान और सूझबूझ का शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि जीती। उन्होंने सुपर संदूक खेल कर 3 लाख 20 हजार रुपये और जीते। उनके सामने सवाल था कि “मंजुल भार्गव ने किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए 2011 में फरमैट पुरस्कार और 2024 में फिल्ड्स मेडल जीता?” सही उत्तर था – गणित। इसी जवाब से नीरज लखपति बने।
कौन हैं नीरज सक्सेना?
डॉक्टर नीरज सक्सेना (Dr. Neeraj Saxena) ने इस शो में 6 लाख 40 हजार की राशि जीती है। नीरज सक्सेना कोलकाता के रहने वाले हैं। वे जेआईएस यूनिवर्सिटी (JIS University) के पीआरओ चांसलर हैं। देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम उनके बॉस थे। नीरज, अब्दुल कलाम की टीम का हिस्सा थे और उनके साथ मिलकर काम करते थे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/