Uttar Pradesh: खाद्य और रसद मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने 14 कर्मचारियों और अफसरों को किया निलंबित

डीएन ब्यूरो

लखनऊ यूपी के खाद्य और रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग में गबन के दोषियों पर कारवाई की जानकारी दी। कुल 14 कर्मचारियों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबित किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः कर्मचारी कल्याण निगम के 10 करोड़  98 लाख रुपए के गबन को लेकर मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने कुल 14 कर्मचारियों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। 

यह भी पढ़ेंः मैनपुरी से चलकर लखनऊ पहुंची समाजवादी विचार पद यात्रा, अखिलेश यादव ने दी बधाई   

इस मामले में अब तक कुल 11 करोड़ 48 लाख रूपये की गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है। मामले में सीएम के निर्देश पर आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा की जो लोग गबन में दोषी पाए गए हैं, उनकी सम्पत्ति जब्त की जायेगी।

यह भी पढ़ें: भीषण आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर हुआ खाक, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

वहीं सरकारी राशन की दुकानों पर सामने आ रही शिकायतों पर कहा की जो भी शिकायतें हमें मिलती हैं। उन पर जांच के बाद कारवाई की जाती है।










संबंधित समाचार