कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते: मोदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि इसके पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते हैं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते
कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते


जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि इसके पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते हैं। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस और विकास को एक दूसरे का दुश्मन बताते हुए दावा किया कि राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है।

मोदी ने रविवार को तारानगर और झुंझुनू में चुनावी सभा को संबोधित किया। राज्‍य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है।

देश में क्रिकेट विश्वकप को लेकर जुनून का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज-कल पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा हुआ है। क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिये रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर ये लोग एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में लगे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए। जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर ‘हिट विकेट’ किये जा रहे हैं और बाकी जो है वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर ‘मैच फिक्सिंग’ कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जब इनकी टीम ही इतनी खराब है... ये क्या रन बनायेंगे और आपका क्या काम करेंगे। आप भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को ‘आउट’ कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी। जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।’’

मोदी ने कहा, “कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है क्योंकि कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे।”

यह भी पढ़ें | Manipur Voilence: प्रियंका ने मोदी की आलोचना की, शांति के लिए ‘ठोस कदम’ उठाने के लिए कहा

उन्होंने पेट्रोल के दाम को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के कुशासन के कारण यहां महंगाई व बेरोजगारी भी बेलगाम हो गई है।

मोदी ने आरोप लगाया, “ कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने युवाओं का भविष्य लाखों रुपये में बेच दिया। कांग्रेस ने खाद घोटाला भी किया और कांग्रेस किसानों को लूट भी रही है।”

उन्होंने कहा, “ कांग्रेस ने पिछले पांच साल तक यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। कोचिंग सेंटर पर छापे पड़े... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री के रिश्तेदार अधिकारी बन गए और आपके बच्चों को मौका नहीं मिला।'

मोदी ने कहा, 'आप आश्वस्त रहें राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही कांग्रेस के हर जादू और पेपर लीक कांड की तेजी से जांच होकर रहेगी। काले धन की कोई भी तिजोरी हो, कितने ही बड़े रसूखदार की हो, वो भी अब बच नहीं पायेगा..।”

उन्होंने राजस्थान में जल जीवन मिशन में कथित घोटाले की ओर इशारा करते हुए पूछा, 'नेक नीयत और कांग्रेस का वही रिश्ता है जो उजाले और अंधेरे का होता है। जो सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा जाए उसकी नियत कैसी होगी?'

झुंझुनू में प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कहा,' कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ एक ही परंपरा विकसित की है... भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण। इस नीति पर चलते हुए कांग्रेस ने देश का बहुत नुकसान किया है। कांग्रेस की यही मानसिकता है जिसके कारण बीते दशकों में भारत में युवाओं को अवसर नहीं मिल पाया।”

यह भी पढ़ें | 'ना धर्म के आधार पर आरक्षण मिलेगा, ना राम मंदिर पर फैसला पलटेगा', बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर चुन-चुनकर किए वार

उन्होंने कहा, 'भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कोई भी क्षेत्र ले लीजिए, भारत अद्भुत प्रदर्शन कर रहा है। हर तरफ उत्साह है और विश्वास है कि हम 2047 तक भारत को एक विकसित देश बना देंगे।'

‘लाल डायरी’ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा ‘‘कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी ‘लाल डायरी’ में दर्ज है और अब धीरे धीरे ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुलने लगे हैं। इधर पन्ना खुलता है, गहलोत का ‘फ्यूज’ उड़ जाता है। जादूगर की जादूगरी ‘लाल डायरी’ में दिखने लगी है। ’’

राज्य के शेखावाटी क्षेत्र से रक्षा बलों में जाने वाले सैनिकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘यह एक वीर भूमि है, जहां के बेटों की बहादुरी पूरे देश को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभाती है।''

उन्होंने आरोप लगाया, ''ऐसी धरती के बच्चों को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस ने यहां के वीर-वीरांगनाओं को दशकों तक संकट में रखा, गुमराह किया और कष्ट दिया।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कारण राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतें ज्यादा हैं।

उन्होंने कहा,' इससे आपका बस किराया महंगा है, स्कूटर या बाइक चलाना मुश्किल है, यह कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में पेट्रोल सस्ता कर दिया है। तीन दिसंबर के बाद जैसे ही राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी तो बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में पेट्रोल के दामों की समीक्षा की जाएगी।










संबंधित समाचार