

रायबरेली में आज मलिक मऊ के पास पहले एक ट्रक ड्राइवर ने पहले एक घर में टक्कर मार दी उसके बाद दबंगई दिखाते हुए गृह स्वामी को कटार लेकर दौड़ा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद में मंगलवार को एक ट्रक चालक की दबंगई का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने घर पर टक्कर मारने का विरोध करने पर अधिवक्ता को कटार लेकर दौड़ाया है। राहगीरों की जागरूकता से अधिवक्ता बाल बाल बच गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त करते हुए दबंग ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके के मलिक मऊ का है। यहां रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर अधिवक्ता अभिषेक चौधरी का मकान है। इसी मकान के एक हिस्से पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने का विरोध करने पर ट्रक चालक ने गाडी से कटार निकाल कर अधिवक्ता को दौड़ा लिया।
राहगीरों के हस्तक्षेप पर अभिषेक चौधरी बाल बाल बच गए। उधर पुलिस को जैसे मामले की जानकारी हुई उसने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए कटार ज़ब्त कर ली। सीओ सदर अमित सिंह के मुताबिक ट्रक को ज़ब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।