Firebreak in Deoria: देवरिया में गेंहू की फसल मे लगी भीषण आग, लाखों की फसल जलकर खाक

देवरिया जनपद में अब किसान खून के आंसू रो रहे रहे हैं। खेती में तैयार गेहूं की फसल घरों में न जाकर आग की भेंट चढ़ जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 6:59 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में अब किसान खून के आंसू रो रहे रहे हैं। खेती में तैयार गेहूं की फसल घरों में न जाकर आग की भेंट चढ़ जा रही है। अबतक जनपद में करीब तीन सौ एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी है। मंगलवार की दोपहर लगी आग से खूंखदू के जैतपुरा गांव में छह एकड़ फसल जलकर राख हो गई वहीं सुबह एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सरावं बुजुर्ग में एक एकड़ फसल में किसी ने आग लगा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैतपुरा में डंठल से लगी आग ने भयावह रूप प्रकट कर दिया। देखते ही आग ने करीब छह एकड़ फसल को चपेट में ले लिया। किसानों को आग बुझाने के लिए पंपसेट का प्रयोग करना पड़ा। वहीं एकौना थाना क्षेत्र में किसी ने मंगलवार की सुबह खेत में आग लगा दी। किसानों की सजगता से एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई।

करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में जैतपुरा और सरांव बुजुर्ग के रामसंतोष शुक्ल, ह्रदय नारायण शुक्ल, शेषनाथ राय, छोटकन राय, दीनानाथ, राजवंशी, दीनानाथ,श्यामविहारी, अरविंद की फसलों का नुकसान पहुंचा है।

Published :