Fire in Varanasi: वाराणसी मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के ब्लड बैंक में लगी आग, धूं-धूं कर जला कागजात
यूपी के वाराणसी जनपद से आग लगने की घटना सामने आई है। जहां मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के ब्लड बैंक में अचानक भीषण आग लग गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

वाराणसी: मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के ब्लड बैंक में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आग लगने की यह घटना समय रहते नियंत्रित कर ली गई, वरना यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे जब ब्लड बैंक के स्टोर रूम से धुआं उठता देखा गया, तो तुरंत अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल के एसआईसी डॉक्टर एसपी सिंह को इसकी सूचना दी। उनकी तत्परता ने बड़ा खतरा टाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों की संयुक्त कार्रवाई से आग को जल्दी ही बुझा लिया गया।
यह भी पढ़ें |
बरेली में चाउमीन के ठेले में भीषण आग! मचा हड़कंप, बच्ची समेत 4 झूलसे
ब्लड बैंक में पहले से ही पांच कमरे बनाए गए हैं। इनमें से एक कमरे में रक्तदान किया जाता है, जबकि अन्य कमरों में ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। यह ब्लड बैंक 600 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता रखता है और यहाँ 30 से ज्यादा मशीनें भी उपलब्ध हैं। एक अतिरिक्त कमरे का उपयोग स्टोर रूम के रूप में किया गया था, जहाँ रक्तदान से जुड़े सभी कागजात रखे जाते थे।
आग लगने के बाद एसआईसी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में रखे रक्त और प्लेटलेट्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन स्टोर में रखी सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गई हैं। यह कागजात अस्पताल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थे, और इनके नुकसान से अस्पताल प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?
स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। हालांकि, आग लगने की वजह से अधिकारियों ने जांच की बात कही है, ताकि पता चल सके कि किन कारणों की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ था।