घुघली क्षेत्र में आग ने जमकर मचाया तांडव, तीन एकड़ से अधिक फसल जलकर राख, फायर बिग्रेड टीम को किसानों ने कोसा

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के पठखौली पोखरभिंडा गांव के सिवान मे शार्ट सर्किट से लगी आग। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । पढें डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पठखौली-पोखरभिंडा गांव के सिवान में गुरुवार को शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से ढाई एकड़ से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

आग लगने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी लेकिन आग लगने के 2 घंटे के बाद भी दमकल विभाग मौके पर नहीं पंहुचा था।

 ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राममूरत सिंह ने बताया की आज दोपहर 12 बजे के करीब शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह से ढाई एकड़ से अधिक फसल जलकर राख हो गई है।

रामबेलास गुप्ता, कौलेसर गुप्ता की 1 एकड़ 32 डिसमिल फसल, चंद्रभान की 35 डिसमिल, रामप्रसाद की 15 डिसमिल, अमरेश पटेल की 30 डिसमिल और महंथ सिंह की 40 डिसमिल फसल जलकर राख हो गई है।

Published : 
  • 11 April 2024, 7:03 PM IST