दिल्ली: भीषण आग की चपेट में दो फैक्ट्रियां, मौके पर पहुंची 36 दमकल की गाड़ियां

डीएन ब्यूरो

अभी दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली में फिर से दो फैक्ट्रियों में आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की 36 गाड़ियां पहुंच गई हैं। इसमें एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

दिल्ली में दो फैक्ट्रियों में लगी आग
दिल्ली में दो फैक्ट्रियों में लगी आग


नई दिल्लीः मंगलवार को दिल्ली में दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई है। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। 


दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्टरियों में मंगलवार को भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि, हमें तड़के चार बजकर 52 मिनट पर नरेला सी ब्लॉक की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद 36 दमकल को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गये हैं। आग लगने के कारण की जांच चल रही है।










संबंधित समाचार