Fire-Breaks-Out in Fatehpur: हाईवे किनारे परचून की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू


फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में पूर्वी बाईपास के पास हाईवे किनारे स्थित एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।  

काम के लिए गए दुकानदार को मिली सूचना 
दुकानदार रोहित रोज की तरह सुबह अपनी दुकान पर परचून का सामान बेच रहा था। दोपहर में वह दुकान के लिए सामान लेने कस्बे गया हुआ था। तभी आसपास के लोगों ने दुकान से उठती आग की लपटें देखीं और रोहित को सूचना दी।  

रोहित जब मौके पर पहुंचा, तो आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आग में करीब एक लाख रुपये का परचून का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मेहनत से आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान नष्ट हो चुका था।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस मुस्तैद

थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। यदि दुकानदार शिकायत दर्ज कराता है, तो मामले की जांच की जाएगी।

दुकानदार रोहित ने बताया कि इस हादसे में उसकी रोजी रोटी का जरिया पूरी तरह से खत्म हो गया है और अब उसे प्रशासन से मदद की उम्मीद है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | Fatehpur: बैंक में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास विफल, जांच में जुटी पुलिस

 










संबंधित समाचार