Fire Break in MP: भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर

भोपाल के वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2024, 11:14 AM IST
google-preferred

भोपाल: एमपी की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मप्र मंत्रालय भवन में आग लग गई है, वल्लभ भवन के गेट नंबर 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर धुआं उठते देखा गया है, लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना पर नगर निगम फायर कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है, जो आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले है।