Fire Break in Gorakhpur: गोलाबाजर के PNB Bank में आग लगने से मचा हड़कंप
गोरखपुर जनपद के गोला उपनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के गोलाबाजार के पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तभी आग की लपटो के साथ बैंक से धुआं निकलना शुरु हो गया, तत्काल बैंक कर्मियों सहित स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पाते ही पुलिस व फायर की गाड़ी मौके पर पहुची। बैंक कर्मी वेचन प्रसाद व कैशियर महेंद्र कुमार पहुच गए। फायर ब्रिगेड के लोगो ने काफी प्रयास कर आग को बुझाया गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: खजनी को मिली सुरक्षा की नई मजबूती, भगवानपुर फोरलेंन के किनारे बनेगी नई पुलिस चौकी
आग लगने बैंक की सारी वायरिंग एसी मशीन, तीन केबिन, तीन कम्प्यूटर, चेयर, सहित सामान जलकर राख हो गए है। शाखा प्रबंधक के अनुसार लगभग तीन लाख की क्षति बताई जा रही है। सही आकलन सर्वेयर आने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा।
वहीं फायर विभाग सूत्रो की माने तो आग शार्ट सर्किट से लगी थी। गनीमत की बात यह रही कि कागजात सहित कैश बच गया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नया ऐप लॉन्च, पढ़े ऐप की खासियत