Raebareli: वित्त विहीन विद्यालय संगठन ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, इस समस्या से कराया अवगत

वित्त विहीन विद्यालय संगठन की जिला जिला इकाई द्वारा रायबरेली बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है। डानइमाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर

Updated : 6 February 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

रायबरेली: वित्त विहीन विद्यालय संगठन की जिला जिला इकाई द्वारा रायबरेली बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह को आज एक ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन अध्यक्ष ने बताया कि अपार आईडी बनाने को लेकर प्राइवेट स्कूलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, संगठन के जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यू डायस पोर्टल पर बच्चों के नाम और अन्य विवरण में संशोधन करने के लिए फॉर्म 53 का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो फिलहाल केवल जिला कार्यालय स्तर पर ही किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां उत्पन्न हो रही हैं, जिससे स्कूलों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

प्राइवेट स्कूल की हालत खराब

साथ ही, चौहान ने बताया कि जिले के लगभग सभी प्राइवेट स्कूल संचालक इस स्थिति से परेशान हैं और उन्हें भारी मुश्किलें आ रही हैं। इस संदर्भ में, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि पोर्टल को कुछ दिनों के लिए पुनः खोल दिया जाए ताकि सभी विद्यालय प्रबंधन अपने बच्चों का विवरण सही तरीके से भर सकें और त्रुटियों को ठीक कर सकें। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यह सुविधा ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि विद्यालयों को जिला कार्यालय में जाने की आवश्यकता न हो और समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके।

प्रशासन से बदलाव की उम्मीद

यह ज्ञापन स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इस मौके पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह, संगठन मंत्री सुनील पांडे, मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि प्राइवेट स्कूलों को राहत मिलेगी और विद्यालयों के बच्चों के विवरण में कोई त्रुटियां न रह जाएं।
 

Published : 
  • 6 February 2025, 5:01 PM IST

Advertisement
Advertisement