Raebareli: जमीनी विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

यूपी के रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के 50 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 3 September 2024, 10:34 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष के घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान लखनऊ (Lucknow) के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई। मृतक का शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों व परिवार में कोहराम मच गया। इस मारपीट में मृतक के परिवार से तीन और सदस्य घायल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि घटना एक सितम्बर की है। यहां रायबरेली जिले के मिल एरिया (Mill Area) थाना क्षेत्र के अंतर्गत राही ग्राम में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसमे एक पक्ष से घायल हुए राजू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम राही की 2 सितंबर को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की देर रात शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों का मजमा लग गया। साथ ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मारपीट करने वालों पर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह का बयान
मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) ने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 6 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं बाकी बचे अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। इसमें से कुछ लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक राजू के शव का पुलिस की देखरेख में अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

 

Published : 
  • 3 September 2024, 10:34 AM IST

Advertisement
Advertisement