दरिंगा बाप, भयभीत बेटी, महीनों बाद तोड़ी चुप्पी, अब ले रही चैन की सांस

यूपी के गाजियाबाद में बेटी के साथ महीनों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 12:40 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जिले में एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ कई महीनों से दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। डरी सहमी बच्ची ने काफी हिम्मत कर यह बात अपनी बुआ को बताई। इसके बाद लड़की की बुआ ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिता द्वारा बेटे के साथ किये जा रहे इस कृत्य ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। 

डायल-112 पर दी गई सूचना
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य (Suryabali Maurya) ने बताया कि बीती 24 सितंबर को शाम करीब 6 बजे डायल-112 पर सूचना दी गई कि राजकुमार (Rajkumar) नाम का व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी (Minor Girl) के साथ गलत काम करता है। 

पिता कई महीने से कर रहा था दुष्कर्म 
सूचना मिलने के बाद तत्काल थाना लोनी (Loni) की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता उसके साथ पिछले कई महीने से दुष्कर्म कर रहा है। लड़की ने किसी तरह हिम्मत कर बीती मंगलवार को यह बात अपनी बुआ को बताई।

एसीपी ने दी जानकारी
लड़की की बुआ ने ही डायल-112 पर कॉल कर पुलिस (Police) को मामले की सूचना दी थी। एसीपी ने बताया है कि लोनी में राजकुमार के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल परीक्षण (Medical Tests) के लिए भेजा गया है। इसके बाद कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराये जाएंगे। एसीपी (ACP) ने कहा कि इस केस में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी ताकि आरोपी को जल्द सजा मिले।