DN Exclusive: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के उतावलेपन से बिगड़ा मामला, पुलिस चूकी अपने मंसूबे में, आक्रोशित राकेश टिकैत किसान सहित डटे धरने पर
हर कोई यह जानना और समझना चाह रहा है कि कल शाम भारी पुलिसिया जमावड़े के बीच राकेश टिकैत जब लगभग हार मान चुके थे और आंदोलन समाप्ति को तैयार थे, उनके भाई नरेश टिकैत ने भी मीडिया से बातचीत में कह दिया था कि वे आंदोलन समाप्त करने जा रहे हैं फिर अचानक ऐसा क्या हुआ, किस बात ने किसानों को दोबारा से मोर्चे पर डटे रहने का मौका दे दिया? इसी की पड़ताल करती डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट: