Crime in UP: गाजियाबाद में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, चौथे की स्थिति भी गंभीर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ हमलावरों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। हमलावरों की फायरिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल है।य़ पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2021, 10:25 AM IST
google-preferred

गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में कुछ हमलावरों ने एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में रहिसुद्दीन नामक व्यक्ति और उसके दो बेटे शामिल हैं। रहिसुद्दीन की पत्नी की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद हमलावर फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबकि रविवार को देर रात कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर में घुसकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों की फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व्यापारी रियाज और उसके दो बेटों (अज्जू और इमरान) और उनकी पत्नी को गोली मारी गई। इसमें व्यापारी रियाज और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई। रियाज की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना के बाद गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी मिलते ही लोनी थाना सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एक टीम गठित कर घटना की जांच की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
 

No related posts found.