UP Election: असदुद्दीन ओवैसी की गाजियाबाद रैली को प्रशासन से नहीं मिली अनुमति, अब यहां करेंगे जनसभा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये एएमएएईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज गाजियाबाद के लोनी में चुनावी रैली करने वाले थे लेकिन प्रशासन द्वारा इस रैली को अनुमति नहीं दी गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2022, 12:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। मेरठ से लौटते वक्त उनके काफिले पर फायरिंग के बाद असदुद्दीन ओवैसी फिर एक बार चुनावी अभियान को लेकर सक्रिय हो गये हैं। इसी क्रम में आज गाजियाबाद के लोनी में ओवैसी की रैली होने वाली थी लेकिन उनकी इस रैली को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, ओवैसी शनिवार को सबसे पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में  दोपहर 12 बजे चुनावी रैली करने वाले थे लेकिन सुरक्षा समेत अन्य कारणों से पुलिस प्रशसन ने उनको इस रैली की इजाजत नहीं दी। 

प्रशासन से लोनी रैली की अनुमति न मिलने के बाद ओवैसी अब आज दोपहर दो बजे छपरौली में और शाम 4 बजे गढ़मुक्तेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते वक्त ओवैसी पर दो युवकों ने फायरिंग की थी। ओवैसी के काफिले पर हमले के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही जेड कैटेगरी की सुरक्षा लेने से भी ओवैसी ने इनकार कर दिया है।

Published : 
  • 5 February 2022, 12:09 PM IST

Related News

No related posts found.