DN Exclusive: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के उतावलेपन से बिगड़ा मामला, पुलिस चूकी अपने मंसूबे में, आक्रोशित राकेश टिकैत किसान सहित डटे धरने पर

हर कोई यह जानना और समझना चाह रहा है कि कल शाम भारी पुलिसिया जमावड़े के बीच राकेश टिकैत जब लगभग हार मान चुके थे और आंदोलन समाप्ति को तैयार थे, उनके भाई नरेश टिकैत ने भी मीडिया से बातचीत में कह दिया था कि वे आंदोलन समाप्त करने जा रहे हैं फिर अचानक ऐसा क्या हुआ, किस बात ने किसानों को दोबारा से मोर्चे पर डटे रहने का मौका दे दिया? इसी की पड़ताल करती डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2021, 9:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हर कोई यह जानना और समझना चाह रहा है कि कल शाम भारी पुलिसिया जमावड़े के बीच राकेश टिकैत जब लगभग हार मान चुके थे और आंदोलन समाप्ति को तैयार थे, उनके भाई नरेश टिकैत ने भी मीडिया से बातचीत में कह दिया था कि वे आंदोलन समाप्त करने जा रहे हैं फिर अचानक ऐसा क्या हुआ, किस बात ने किसानों को दोबारा से मोर्चे पर डटे रहने का मौका दे दिया? 

यह भी पढ़ें: लाल किला हिंसा में कई वरिष्ठ पत्रकारों और सांसद के खिलाफ संगीन धाराओं में यूपी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जब पुलिस किसानों को नोटिस के बारे में बता रही थी, धारा 144 और 133 लगाये जाने की जानकारी दे रही थी, तभी तमाम किसान अपने तंबू-कनात उखाड़ कर वापस जाने की तैयारी में लग गये।

उसी दौरान बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर वहां पहुंच गये और जबरदस्त नारेबाजी किसानों के खिलाफ करने लगे।

उनके समर्थक प्रदर्शनकारी किसानों को देश द्रोही बताते हुए तेज-तेज नारेबाजी करने लगे पुलिस लठ बजाओ-लठ बजाओ

यह भी पढ़ें: गाजीपुर बार्डर: देखिये इस समय राकेश टिकैत के धरने का ताजा हाल, पुलिस बैकफुट पर, मोर्चे पर डटे किसान

इसके बाद यह सब देख राकेश टिकैत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मंच से ही इसका जबरदस्त विरोध किया और सवाल पूछा कि ये भाजपा विधायक यहां पर कैसे आय़ा और नारेबाजी कर किसानों को मारते-पीटते भगाने की बात कर रहा है? हम ऐसा नहीं होने देंगे।

यह भी पढें: Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत भावुक हो गये, उनकी आंखों से निकले आंसूओं ने जहां एक तरफ किसानों में नयी उर्जा भरी तो वहीं पर पुलिस के शांति से धरने को समाप्त कराने के मंसूबे पर भाजपा विधायक की करतूत ने पानी फेर दिया।

No related posts found.