फतेहपुर: खेत में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार

फतेहुपर जनपद में आलू के खेत में काम करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 1:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के इजुरा गांव में आलू के खेत में काम करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रहा युवक ट्रैक्टर के रोटावेटर में बुरी तरह फंस गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ,पलटी ट्रैक्टर ट्राली,जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत बाद मशीन में फंसे युवक का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता राकेश यादव ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की लापरवाही के कारण मेरे बेटे की दर्दनाक मौत हुई है।

थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी।

युवक के मौत के सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।