Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ,पलटी ट्रैक्टर ट्राली,जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें दबकर एक महिला तथा एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा


शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के मिर्जापुर (Mirzapur) क्षेत्र में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें दबकर एक महिला तथा एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस (Police)अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को  बताया कि रौर क्षेत्र के गियूडी गांव से 20 से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से मिर्जापुर के ढाई घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | भयानक हादसा: UP के शाहजहांपुर में दो टेंपो पर पलटा ट्रक, 17 की मौत कई घायल

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

रात लगभग पौने 12 बजे मिर्जापुर क्षेत्र में मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग स्थित धर्मजीत सिंह महाविद्यालय के पास पीछे से आ रहे आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बदायूं के उझानी क्षेत्र निवासी उमेश कुमार की पत्नी अरुणा देवी व गियूडी गांव निवासी विकेश कुमार की चार साल की बेटी सुहानी की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

जबकि आसाराम की पत्नी मीना देवी, छविराम की पत्नी रेखा देवी समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों को मिर्जापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 
 










संबंधित समाचार