Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2024, 1:45 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि थाना निगोही अंतर्गत रामपुर बसंत गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सुबह कार से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने घटियाघाट जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इनकी कार जब निगोही-शाहजहांपुर मार्ग स्थित डालमिया चीनी मिल पहुंची, तभी यह वहां गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में सनसनी, 11वीं की छात्रा का शव आम के बाग में मिला

उन्होंने बताया कि घटना में डाक विभाग में डाकिया के तौर पर कार्यरत सत्येंद्र कुमार (55) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: सामूहिक विवाह आयोजन में सख्ती, जानिये नए नियम

एएसपी कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।