फतेहपुर: बाइक सहित नहर में गिरे दो युवक, 1 को बचाया, 1 लापता

यूपी के फतेहपुर में मंगलवार रात बाइक सवार दो युवक नहर में बाइक सहित गिर गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई बैठका के बीच नहर (Canal) पुल पर मंगलवार रात करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवक (Youth) नहर में बाइक (Bike) सहित गिर (Fell) गए। इस दौरान रास्ते से निकल रहे राहगीरों (Pedestrians) की नजर पड़ी तो शोर मचाया। शोर सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीणों (Villagers) की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने नहर से एक युवक अमरपाल पुत्र पूरन पाल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना बकेवर थाना क्षेत्र (Bakewar police station area) के देवमई बैठका के बीच नहर पुल की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नहर में तेज बहाव के कारण रवी करन उर्फ महेश पुत्र राम सजीवन निवासी बहादुर पर थाना गाजीपुर बह गया। सूचना पर थाना पुलिस और नायब तहसीलदार प्रतिमा देवी टीम के साथ मौके पर पहुची और गोताखारों के मदद से तलाश शुरू कराया। मौके पर पहुचे युवक के परिजनों का हाल बेहाल है।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई बैठका के पास बहादुरपुर निवासी रवी करन उर्फ महेश (28) पुत्र राम सजीवन और उसका दोस्त अमरपाल पुत्र पूरन पाल बाइक से अचानक नहर में गिर गए। जिससे दोनों डूबने लगे।

ग्रामीणों ने एक युवक को बचाया
इस दौरान राहगीरों ने जब देखा तो शोर मचा दिया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए नहर के पास पहुंच और किसी तरह से एक युवक अमरपाल काे बचा लिया, हालांकि रवि करन उर्फ महेश का कोई पता नहीं चल सका है।

रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आयी दिक्कत
रात होने के कारण तलाश अभियान बन्दकर बुधवार सुबह से फिर से चालू किया गया। जब सफलता नही मिली तो प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम दोपहर बाद बुलाई और युवक के तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पानी में डूबे दूसरे युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक युवक को बचा लिया गया है।पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है।