फतेहपुर: शादी समारोह से वापस आ रहे दो भाई हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत, गांव मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे में जान गवांने वाले दोनों युवक गंगईपार गांव निवासी थे और एक-दूसरे भाई चचेरे थे। दोनों भाई एक शादी समारोह से बाइक पर वापस आ रहे थे तभी ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव के पास एक रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक को  टक्कर मार दी। जहां एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तक पहुंचे पहले ही दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार,अपराधों पर नियंत्रण को लेकर कही ये अहम बात

जब दोनों भाईयों का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन समेत गांव के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मृतक के भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि, दोनों भाई शादी में शामिल होने के लिए दो मई को गांव आये थे। मृतक ज्ञानसिंह अपने ससुराल राधानगर के रमवां गांव की एक शादी समारोह में अपने चचेरे भाई के साथ शामिल हुआ। वहां ये दोनों बाइक से दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन सवार ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव के पास एक तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, लोडर का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से भाग गया। 

यह भी पढ़ें | UP Panchayat Polls: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले फतेहपुर में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट










संबंधित समाचार