फतेहपुर: घर का ताला तोड़कर चोरों की सेंधमारी, लाखों के आभूषण ले उड़े
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चोरों ने एक घर में लाखों का माल चोरी कर दिया है, जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में असोथर थाना क्षेत्र के सराय खालिस गांव में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर करीब सात लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर दिए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: चोरों ने अनोखे अंदाज में की सेंधमारी, महराजगंज के सरकारी स्कूल पर बोला धावा
पीड़ित राहुल कुमार मौर्य पुत्र गुलाब मौर्य कामापुर थाना हथगाम का निवासी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित दस साल से असोथर थाना क्षेत्र के सराय खालिस गांव में घर बनाकर परिवार सहित रहकर डीजे और मोटरसाइकिल गैराज की दुकान चलाता है। पीड़ित राहुल कुमार मौर्य होली पर्व पर परिवार सहित अपने मूल गांव कामापुर में अपने माता पिता के साथ होली का त्योहार मनाने गया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: फतेहपुर में लूट और छिनैती करने वाले चार शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
यह भी पढ़ें: सेंधमारी कर पुलिस को चोरों ने दी बड़ी चुनौती, उडाए जेवरात, नकदी
सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से 60 हजार रूपये नगद, दो सोने की अंगूठी, दो जंजीर, सात लाकेट का हार, एक मनचली, तीन लाकेट की माला और चांदी के आभूषण में एक हाफ पेटी, एक फुल पेटी, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए।
मंगलवार की सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो घटना की सूचना पीड़ित राहुल को फोन पर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही राहुल परिवार सहित आनन- फानन में घर पहुंचा। मौके का नजारा देख उसके पैरों से जमीन खिसक गई। वह जोर-जोर से रोने लगा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दीपावली की छुट्टयों के बाद स्कूल पहुंचा स्टाफ तो उड़े उनके होश
उसने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की।
पीड़ित ने बताया कि लगभग सात लाख रूपये की चोरी हुई है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि पीड़ित से तहरीर मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।