चोरों ने अनोखे अंदाज में की सेंधमारी, महराजगंज के सरकारी स्कूल पर बोला धावा

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय पर चोरों ने अलग अंदाज में धावा बोला। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 March 2024, 6:19 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहरवलिया खुर्द में अज्ञात चोरों ने अनोखे तरीके से चोरी को अंजाम दिया। सरकारी स्कूले के पांच कमरों में रखे सामान सहित तीन बल्ब तक चोरों ने नहीं छोड़े। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक ने थाने पर की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

यह किया चोरी 
चोरों ने स्कूल के कमरों में रखे तीन पंखे, मिनी साउंड क्यूब, दो भगौना, पचास प्लेट, शीशम की लकड़ी, तीन एलईडी बल्ब चुराया। 

थाने में तहरीर
प्रधानाध्यापिका प्रज्ञा चौधरी ने पुरंदरपुर थाने पर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के माध्यम से उन्होंने कहा कि चोरों ने रसोई सहित पांच कमरों के ताला तोड़कर सभी सामान की चोरी कर ली गई है। 

चोरी का जल्द खुलासा
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरूशोत्तम राव ने बताया कि स्कूल प्रबंधक ने चोरी की तहरीर दी है। जांच की जा रही है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा। 

Published : 
  • 4 March 2024, 6:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement