सेंधमारी कर पुलिस को चोरों ने दी बड़ी चुनौती, उडाए जेवरात, नकदी

नगर पालिका परिषद के पिपरा बाबू में एक घर में सेंधमारी कर एक लाख से अधिक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 8:34 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बाबू में बीती रात चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। यहां पर छत के रास्ते चोरों ने घुसकर नकदी समेत आठ लाख के जेवरात चुरा लिए। यह परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। 
यह रहा पूरा मामला
नगर पालिका परिषद के पिपरा बाबू वार्ड के निवासी उपेन्द्र कुमार पुत्र स्व बनारसी लाल ग्राम पटेल करमहां के स्थाई निवासी हैं। वर्तमान में यह पटेल नगर वार्ड नंबर 8 नगर पालिका क्षेत्र में मकान बनवाकर निवास करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार उपेन्द्र कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि 6 मार्च को हमारे चाचा की लड़की की शादी थी। जिसमें हम परिवार समेत करमहां गए हुए थे। 7 मार्च की सुबह जब पटेल नगर स्थित अपने घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। घर में गए तो देखा गया कि कमरों का भी ताला टूटा पडा था। आॅलमारी भी चोरों ने तोड़ दी थी। लगभग चालीस हजार के जेवर और अस्सी हजार रूपए नगद की चोरी हुई है। 
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता से बात की गई किंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। 

Published :