

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ों और दलितों के मसीहा बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुरः समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ों और दलितों के मसीहा बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की, जिन्होंने मंडल के सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, खागा विधानसभा प्रत्याशी डीआईजी, जिला उपाध्यक्ष राजू कुर्मी और प्रदेश सचिव दौलत राम पंडा ने बीपी मंडल के विचारों और उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने मंडल आयोग की रिपोर्ट को सामाजिक क्रांति का दस्तावेज बताया, जिसने लाखों वंचितों को नई पहचान और अधिकार दिए।
कौशांबी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष जगन्नायक सचान और मजदूर सभा जिलाध्यक्ष संदीप श्रीमाली एडवोकेट ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर बीपी मंडल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि बीपी मंडल का जीवन पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है और उनके विचार आज भी सामाजिक बराबरी की दिशा में मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज करने का आह्वान किया।