फतेहपुर: राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में कहा- एमएसपी की लड़ाई किसान को खुद लड़नी होगी

फतेहपुर के खागा तहसील स्थित मंडी समिति में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का किसानों ने भव्य स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 19 December 2024, 4:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के खागा तहसील स्थित मंडी समिति में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का किसानों ने भव्य स्वागत किया। सुल्तान नगर हाईवे पर 101 किलो की माला पहनाकर टिकैत का अभिनंदन किया गया।  

अमित शाह पर हमला  
राकेश टिकैत ने गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा, "बाबा साहब ने जो संविधान लिखा, वह देश की नींव है। उसे कमजोर करने का कोई भी प्रयास निंदनीय है। सरकार को इस पर माफी मांगनी चाहिए।"  

किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की 23 फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को कर्ज में धकेलने और उनकी जमीन बिकवाने की साजिश कर रही है। "अगर एमएसपी कानून लागू नहीं हुआ तो किसान अपनी मेहनत का उचित दाम कभी नहीं पा सकेंगे।  

टिकैत ने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि "जहां-जहां सरकार जमीन ले रही है, वहां सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले 12 सालों में महंगाई बढ़ी है, लेकिन सर्किल रेट जस के तस हैं।"  

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा बड़े नेताओं को टारगेट कर राजनीति कर रही है। संसद में राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों को धक्का देने के आरोप पर उन्होंने कहा, "यह सब साजिश है। बड़े नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।"  

मंदिर-मस्जिद की राजनीति  
उन्होंने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण कर रही है।  

राकेश टिकैत ने किसानों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह, जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

Published : 
  • 19 December 2024, 4:33 PM IST

Advertisement
Advertisement