

फतेहपुर जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहम्मद हाजी रजा की करोडो़ं की संपत्ति जब्त की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहम्मद हाजी रजा की 2 करोड़ 1 लाख 16 हजार 565 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के तहत हाजी रजा की कृषि भूमि और बैंक खातों में जमा धनराशि को कब्जे में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मोहम्मद हाजी रजा, निवासी मोहल्ला पानी, थाना कोतवाली, लंबे समय से संगठित अपराधों में लिप्त है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 24 संगीन मामले दर्ज हैं।
जब्त की गई संपत्तियों में 5.845 हेक्टेयर कृषि भूमि शामिल है, जिसका बाजार मूल्य 2 करोड़ रुपये आंका गया है। इसके अलावा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के खातों में जमा 1 लाख 16 हजार 565 रुपये भी जब्त किए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
मोहम्मद हाजी रजा के खिलाफ 1992 से लेकर 2024 तक हत्या, बलवा, चोरी, लूटपाट और धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों के 24 मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, और आर्म्स एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं।
अपराधियों की अवैध कमाई
पुलिस ने बताया कि हाजी रजा की आपराधिक गतिविधियों और अवैध संपत्ति के चलते यह कार्रवाई की गई। यह कदम अपराधियों की अवैध कमाई पर रोक लगाने और समाज में कानून-व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।