फतेहपुर: कोर्ट के लॉकअप से कैदी फरार, 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR, जानिये मामले में ये बड़े अपडेट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पेशी के लिये कोर्ट लाये गये बदमाश द्वारा पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2024, 12:38 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में लॉकअप में बंद कैदी के सोमवार को पेशी के दौरान कोर्ट से फरार होने के मामले में पुलिस विभाग समेत जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मंगवार को इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया।  

फतेहपुर न्यायालय परिसर स्थित पॉक्सो कोर्ट पेशी के लिए लाया गया कैदी अंकित उर्फ शेरा बाथरूम जाने के बहान फरार हो गया। इस मामले में मंगलवार को तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर लापरवाही बरतने के मामले में दर्ज की गई है। 

लॉकअप से भागने पर कई संगीन अपराधों के आरोपी फऱार कैदी अंकित के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। बदमाश की तलाश जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शेरा पर जिले स्थानीय थाना व बिंदकी कोतवाली के अलावा पड़ोसी जनपद कानपुर के थानों में हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।  

बिंदकी कोतवाली में दर्ज हत्या के एक मामले में सोमवार सुबह पुलिस कस्टडी में अंकित को फतेहपुर न्यायालय परिसर स्थित पॉक्सो कोर्ट प्रथम में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से पह फरार हो गया।