महराजगंज के व्यापारी को दबंग दरोगा बब्बन सिंह ने बुरी तरह धुना, पिस्टल की नोक पर लॉकअप में किया बंद
कानून के रक्षक जब भक्षक बनेंगे तो फिर कैसे सिस्टम चलेगा? एक दबंग और मनबढ़ दरोगा ने निरीह व्यापारी को पिस्टल के बट से बेवजह जमकर पीट दिया। जब दरोगा का मन इससे भी नही भरा तो उसने अपने साथी पुलिस वालों के साथ फिल्मी स्टाइल में व्यापारी को जबरन टांग थाने के लॉकअप में ठूंस दिया। पूरी खबर..