फतेहपुर: मुठभेड़ के बाद लॉकअप से फरार इनामी कैदी को पुलिस ने दबोचा

कचहरी लॉकअप से फरार कैदी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कैदी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट क्या है पूरा मामला…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2018, 11:58 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: पुलिस हिरासत से बीते दिनों फरार होने वाले 25 हजार के इनामी कैदी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय में पेशी के दौरान वो चकमा देकर भागने में सफल रहा। 

थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव निवासी जयकरन सिंह पुत्र जगजीत लोधी को जिला कारागार से 22 दिसम्बर को कचहरी परिसर भेजा गया था। उसे लॉकअप से न्यायालय पेशी के लिए सिपाही अशोक कुमार पाण्डेय लेकर जा रहे थे। तभी वो चकमा देकर फरार हो गया।

 फरार कैदी एसपी राहुल राज व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ

गिरफ्तार बंदी के पास से देशी तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इस बारे में बात करते हुए एसपी राहुल राज ने बताया कि फतेहपुर पुलिस ने बहुत ही जल्द इस घटना का अनावरण कर लिया है जो उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। 

No related posts found.