फतेहपुर पुलिस ने लापता नाबालिग को सकुशल बरामद किया, परिजनों ने जताया आभार

फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लाचार मां बाप को बड़ी खुशखबरी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के धाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व लापता हुए नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में धाता थाना टीम द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खागा तहसील के धाता थाना क्षेत्र निवासी राकेश भान सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र अचानक घर से लापता हो गया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धाता ने विशेष टीम गठित कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से बालक के हिनौता पुलिया के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर बालक को सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि नाबालिग किसी बात से नाराज होकर घर से भाग रहा था। शैक्षिक दस्तावेजों के अनुसार बालक की उम्र 17 वर्ष 7 माह है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। इस सफलता में किशनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव व कांस्टेबल राहुल कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। नाबालिग को सकुशल घर लौटता देख परिजनों ने फतेहपुर पुलिस की तत्परता व सहयोग के लिए आभार जताया।

Published : 
  • 29 March 2025, 2:41 PM IST

Advertisement
Advertisement